आमिर खान हर काम को बेहतरीन तरीके से करना चाहते हैं। इसीलिए उन्हें मि.पर्फेक्ट्निस्ट कहा जाता है। लेकिन हाल ही में अपनी आगामी फिल्म के लिए वर्कआउट करते हुए उन्होंने शरीर पर जरूरत से ज्यादा दबाव डाल दिया जिसे से उनकी मांसपेशी में खिंचाव आ गया।
आमिर कहते हैं, "एक काफी मुश्किल वर्कआउट के दौरान मैंने कुछ ज्यादा ही ज़ोर लगा दिया था।" बुधवार रात को आमिर को एक भौतिक चिकित्सा केंद्र पर देखा गया। जहाँ वह वर्कआउट के दौरान आए मांसपेशी के खींचाव के उपचार के लिए गए थे।
एक हालिया इवेंट में भी आमिर खान देखने में काफी भरी-भरकम लग रहे थे। साथ ही उन्होंने अपने स्वस्थ को लेकर थोड़ा लापरवाही का भी जिक्र किया।
लेकिन सूत्रों के अनुसार क्योंकि अब वह एक ख़ास खान-पान प्रक्रिया का पालन कर रहें हैं। जिसमें वह हर दो घंटे में कुछ ना कुछ खाते ही रहते हैं। उन्होंने अपना दो किलो वजन बढ़ा लिया है। आमिर की आगामी फिल्म 'पीके' का अगला कार्यक्रम मुंबई में ही जुलाई से शुरू होगा।
ऐसा नहीं है कि आमिर खान ऐसा पहली बार कर रहे हैं, बल्कि इस से पहले भी वह अपनी 2008 में आई फिल्म के लिए वजन बढ़ा चुके हैं।वहीं उन्होंने 'धूम 3' के लिए भी काफी मेहनत की थी। वहीं इस बार भी ऐसा लगता है कि वह अपनी आगामी फिल्म के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
Friday, June 13, 2014 18:08 IST