Bollywood News


ओबामा के बाद दुनिया के दूसरे सबसे आदर्श पिता साबित हुए किंग खान

ओबामा के बाद दुनिया के दूसरे सबसे आदर्श पिता साबित हुए किंग खान
​हाल ही में शाहरुख दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अभिनेता होने के चलते चर्चाओं में थे। वहीं अब एक और सर्वे में उन्हें दुनिया के दूसरे सबसे पसंदीदा पिता का दर्जा मिला है।

​ ​ ​​हाल ही में एक सर्वेक्षण में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम पिता के रूप में सबसे पसंदीदा व्यक्ति के रूप में उभरकर सामने आया है।

​खासकर इस सर्वेक्षण के नतीजे ​ऐसे समय पर आए हैं जब फादर्स डे ​नजदीक है। फादर्स डे 15 जून (रविवार) को है​। विवाह संबंधी वेबसाइट 'शादी डॉट कॉम' ने सबसे पसंदीदा पिता का पता लगाने के लिए 500 से अधिक उत्तरदाताओं के साथ एक ऑनलाइन सर्वे किया गया।

​ सर्वे में भारतीय महिलाओं से देश के सबसे पसंदीदा पिता को वोट देने के लिए कहा गया। इस दौरान अधिकांश वोट अभिनेता शाहरुख को मिले,​ जबकि अन्य देशों में रहने वाले पसंदीदा पिता की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शीर्ष पर रहे​।​

सर्वे में भारतीय महिलाओं ने शाहरुख को सबसे पसंदीदा भारतीय पिता के रूप में 42.5 प्रतिशत वोट दिए​,​ वहीं, 36.9 प्रतिशत वोट पाकर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर रहे​। महानायक अमिताभ बच्चन को 20.6 प्रतिशत वोट मिले।

​ वहीं, सबसे लोकप्रिय विदेशी पिता के रूप में ओबामा 40.3 प्रतिशत वोट पाकर पहले स्थान पर रहे ​। इसके बाद संगीतज्ञ विल स्मिथ (31.4 प्रतिशत)​,​ पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम (15.2 प्रतिशत) और टेनिस चैंपियन रोजर फेडरर (13.1 प्रतिशत) को स्थान मिला​।

​ उत्तरदाताओं से भारत की सबसे पसंदीदा बाप-बेटी जोड़ी को भी वोट देने के लिए कहा गया था​। इसमें शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना को 43.2 प्रतिशत वोट मिले​। ​

End of content

No more pages to load