Bollywood News


​​बेबी डॉल​ के बाद शाही ​राजकुमारी ​के अवतार में सनी लियोन

​​बेबी डॉल​ के बाद शाही ​राजकुमारी ​के अवतार में सनी लियोन
​सनी लियोन एक के बाद एक करके अपने फैंस ले लिए कुछ-ना-कुछ नया कर रहीं हैं। पहले 'लैला', फिर 'बेबी डॉल' और अब 'राजकुमारी' के अवतार में आकर सनी लगातार अपने दर्शकों को चौंका रहीं हैं।

​चर्चा है कि सनी अपनी आगामी फिल्म 'लीला' में एक राजकुमारी के किरदार में नजर आने जा रही हैं। जिसका एक चौंका देने वाला पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में सनी एक सिंघासन पर बैठी हुई दिख रही है। जो आभूषणों से लदी एक राजकुमारी के गेटअप में नजर आ रही है।

​ ​इसका खुलासा फिल्म विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्विटर पर किया है। इस फिल्म में सनी का फर्स्ट लुक जारी किया है। तरण ने फिल्म के बारे में भी बताया है। बॉबी खान द्वारा लिखी गई इस फिल्म का निर्देशन भी वही करेंगे। वहीं फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, शाइरा खान और अहमद कर रहे हैं।

​भूषण कुमार ​ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया, " वह फिल्म "लीला" को लेकर बेहद रोमांचित हैं​, और यह एक शानदार स्क्रीप्ट है। खास बात यह है कि इसमें सनी लियोन का पिछली फिल्मों से अलग अवतार देखने को मिलेगा।

End of content

No more pages to load