Bollywood News


विनोद​-​माधुरी ​से आगे निकल गए सुरवीन​ और जय भानुशाली ​

विनोद​-​माधुरी ​से आगे निकल गए सुरवीन​ और जय भानुशाली ​
खबर है कि ​'​हेट स्टोरी 2 ​'​ के ट्रेलर को यू ट्यूब पर जहां 3 दिनों में 3 मिलियन हिट्स मिल चुके हैं​,​ वहीं फिल्म में इस्तेमाल ​'​दयावान​'​ के गीत ​'​आज फिर तुमपे प्यार आया है ​'​ को महज़ 2 दिन में 8 मिलियन हिट्स मिल चुके हैं​।​

अब ऐसे में यह कहें तो गलत नहीं होगा कि सुरवीन चावला और जय भानुशाली की केमिस्ट्री ने गीत के ​वास्तविक कास्ट विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री को पीछे छोड दिया है​।​ ​

प्यार और नफरत की दास्तां ​'​हेट स्टोरी 2​' कहानी है​,​ एक औरत के बदले की ​। फिल्म में दिखाया गया है कि औरत किसी भी तरह से किसी से कम नहीं​। अर्से से औरत को कमज़ोर कडी माननेवाले पुरूष समाज के लिए औरत किसी चुनौती से कम नहीं ​।​

जय भानुशाली, सुरवीन चावला और सुशांत सिंह की अदाकारी से भरपूर फिल्म ​'​हेट स्टोरी 2​'​ का निर्माण टी सीरिज़ के बैनर तले किया गया है और इसके निर्देशक हैं विशाल पंड्या ​ हैं। ​

End of content

No more pages to load