कलर्स चैनल के 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के बंद होने की खबरें आने लगी हैं, और वो भी ऐसे समय पर जब इसकी लोकप्रियता शीर्ष पर है। कहा जा रहा है कि शो सितंबर के महीने में बंद हो जाएगा।
हाल में ही खबर आई थी कि कपिल यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली 'बैंक चोर' और अपने कॉमेडी शो के समय में तालमेल नही बिठा पा रहे हैं। वहीं चैनल के मालिकों ने भी इसकी समय सीमा को घटाने से इंकार कर दिया था। वहीं अब शो सितंबर से बंद हो जाएगा, और इसकी जानकारी कपिल ने खुद दी।
इसकी जानकारी देते हुए कपिल ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "'कॉमेडी नाइट्स' सितंबर से बंद होने जा रहा है। हम नए किरदारों और नए सेट के साथ वापस लौटेंगे। तब तक हंसते रहिए।
वहीं उन्होंने आगे ये भी लिखा कि 'कॉमेडी नाइट्स' को आपने जो प्यार दिया उसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। हंसते रहिए और खुश रहिए।
Monday, June 16, 2014 15:44 IST