15 जून यानी रविवार शाम को सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किक' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। जिसमें सलमान एक खतरनाक डेविल के रूप में नजर आ रहें है, और देखने वाले भी धोखा का सकतें हैं कि आखिर ये है कौन, कोई हीरो, सुपर हीरो या कोई डेविल।
फिल्म के ट्रेलर में एक सुपरमैन जैसे गेटअप में सलमान खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। जो लोगों को मारता है, लेकिन दिल का बहुत अच्छा है। जो जेल जा चुका है, लेकिन दिल का बहुत अच्छा है। जिसे नौ भाषाओं का ज्ञान है। और उसका मानना है कि "वो जीना कोई जीना नहीं है जिसमें कोई किक ना हो"। और सबसे बड़ी बात कि वो किसी की समझ नहीं आता। ऐसा ही कुछ है 'किक' का ट्रेलर जिसमें दर्शकों को किक का एक नया मतलब पता चलेगा।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान ने कहा, "मैं अपने इस किरदार के बारे में ज्यादा नही बताने जा रहा हूँ। अगर आपके सामने मैं फिल्म के अपने किरदार के बारे में ज़िक्र करूँगा तो आप अटकलें लगानी शुरू कर देंगे। इसलिए ये बेहतर है कि इसे अभी जानकारी से दूर ही रहने दिया जाए।"
इसे एक सिंगल स्क्रीन, गेटी गेलेक्सी में खुद सलमान द्वारा ही लॉन्च किया गया। वहीं इस इवेंट में फिल्म की दूसरी कास्ट भी मौजूद थी। साजिद नाडियावाला के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के बारे में निर्देशक का कहना है, "मैं 27 सालों से फ़िल्मी क्षेत्र में रहा हूँ लेकिन फिर भी मैं एक नवोदित जैसा महसूस कर रहा हूँ। इस फिल्म का निर्देशन करना एक बेहद अच्छा अनुभव रहा।"
इसी साल ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में सलमान के अलावा, जैकलिन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्द्की भी हैं।
Monday, June 16, 2014 15:44 IST