खाने-पीने की शौक़ीन और स्किनी-मिनीज को अपने अभिनय के दम से टक्कर देने की सोच रखने वाली सोनाक्षी आजकल अपने स्वास्थ और फिटनेस को लेकर काफी सख्त हो गई हैं। बावजूद इसके कि वह शूटिंग में व्यस्त है, वह वर्कऑउट जरूर करती हैं।
आजकल वह अपनी वर्कआउट योजना और खान-पान का इतनी सख्ती से पालन कर रही हैं कि किसी भी चीज में कोई कोताही नहीं बरत रही हैं। यहाँ तक कि अर्जुन कपूर के साथ वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन बावजूद इसके वह जिम जाना नही छोड़ रही हैं।
जैसे ही निर्देशक शूट बंद करते हैं, वह जिम पहुँच जाती हैं, और जमकर वर्कआउट करती हैं। यानी कि अब उन्होंने अपने वजन को घटाने की ठान ली है। यही नहीं वह अपनी फिटनेस के संबंध में अर्जुन से बात भी करती रहती हैं।
यानी की हो सकता है कि कुछ समय बाद सोनाक्षी सभी को चौंका दे।
Tuesday, June 17, 2014 17:32 IST