हाल ही में ताम्पा में हुए आइफा अवार्ड समारोह में जब मिक्का सिंह ने स्टेज पर परफॉर्मेंस कर रहे थे, तो ऋतिक कूद कर स्टेज पर आ गए और मिक्का के साथ सुर में सुर मिलाना शुरू कर दिया।
ये नजारा ना सिर्फ वहां बैठे 25000 दर्शकों के लिए बेहद मनोरंजक था बल्कि, मिक्का ऋतिक के इस अंदाज से इतने खुश हुए कि ऋतिक को धन्यवाद करते हुए उन्हें एक तोहफा भी दिया।
Tuesday, June 17, 2014 17:32 IST