Bollywood News


​जैकलीन ​के अभिनय पर फ़िदा सलमान, बताया अगली जीनत अमान

​जैकलीन ​के अभिनय पर फ़िदा सलमान, बताया अगली जीनत अमान
​सलमान और जैकलीन फर्नांडीज़ इन दिनों एक साथ 'किक' की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन लगता है कि सलमान जैकलीन से काफी प्रभावित हो गए हैं। तभी तो उन्होंने जैकलीन की तुलना जीनत अमान​ से की है।

​ ​जीनत अमान के बहुत बड़े फैन सलमान खान ने जैकलीन का नाम लेते हुए कहा है कि आज के दौर में जैकलीन फर्नाडी​ज​ ही जीनत अमान की जगह ले सकती हैं।​ ​'किक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान ने कहा कि मैं हमेशा ही जीनत अमान जी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं और आज भी मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। अगर आज के जमाने की कोई अभिनेत्री उनकी जगह ले सकती हैं तो वो जैकलीन फर्नांडीज़ हैं।​

​ उल्लेखनीय है कि साजिद नाडियाडवाला निर्मित-निर्देशित फिल्म 'किक' में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज़ ​ के अलावा रणदीप हुड्डा नवाजुद्दीन सिद्दिकी, मिथुन चक्रवर्ती की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म इस वर्ष ईद के अवसर पर जुलाई में प्रदर्शित होगी।

End of content

No more pages to load