Bollywood News


वाडिया को माफिया धमकी की जांच करेगी पुलिस

वाडिया को माफिया धमकी की जांच करेगी पुलिस
​मुंबई पुलिस की अपराध शाखा जाने-माने उद्योगपति नेस वाडिया को कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड द्वारा दी जा रही धमकी के मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला प्रीति जिंटा द्वारा नुस्ली के बेटे नेस वाडिया पर कथित छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने से जुड़ा है। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।​

​ 70 वर्षीय नुस्ली वाडिया के एक सहयोगी को कथित रूप से सोमवार को एक फोन कॉल और एक संदेश द्वारा फरार बदमाश रवि पुजारी द्वारा धमकी दी गई। इसके बाद एन.एम.जोशी मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।​

​ संदेश में उद्योगपति को चेतावनी दी गई है कि यदि अभिनेत्री को परेशान किया गया तो उनका कारोबार खतरे में पड़ जाएगा। सहयोगी को भेजे संदेश में कहा गया है ​,​ ​"प्रीति जिंटा के आसपास न मंडराओ। वाडिया को मेरा संदेश दे दो। वरना​,​ उनका कारोबार मुश्किल में पड़ जाएगा।"

​ सहयोगी का नाम हालांकि पुलिस ने गुप्त रखा है। यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि जिस फोन पर संदेश आया है​, वह सहयोगी का है या वाडिया परिवार के किसी सदस्य का।​

​ अपराध शाखा इस बात की जांच कर रहा है कि फोन करने वाला शख्स रवि पुजारी था या उसका कोई गुर्गा। बॉम्बे डाइंग समूह के अध्यक्ष नुस्ली वाडिया पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के पोते हैं।​

​ प्रीति जिंटा द्वारा अपने पूर्व प्रेमी और आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब में व्यावसायिक साझीदार नेस वाडिया पर आईपीएल मैच के दौरान छेड़छाड़​, गाली-गलौच और धमकी की शिकायत के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। नेस वाडिया ने हालांकि कहा कि इन गलत और निराधार आरोपों से मैं हैरान हूं।

End of content

No more pages to load