नृत्य निर्देशिका-फिल्मकार फराह खान अपने निर्देशक भाई साजिद खान की आगामी फिल्म 'हमशकल्स' को लेकर घबराई हुई हैं, लेकिन फिल्म के ट्रेलर देखकर उन्हें विश्वास है कि यह एक अच्छी कॉमेडी फिल्म होगी।
फराह ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "'हमशकल्स' कल रिलीज हो रही है और मेरे ख्याल से, मैं अपने भाई से ज्यादा घबराई हुई हूं। लेकिन ट्रेलर इतने मजेदार हैं तो फिल्म कितनी होगी।"
फराह फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में व्यस्त हैं। सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर अभिनीत 'हमशकल्स' शुक्रवार को रिलीज होगी।
'हमशकल्स' के लिए फरहा को हुई चिंता
Friday, June 20, 2014 17:51 IST


