इमरान हाशमी अपने लिए दरगाह में शूट किया जाना बेहद भाग्यशाली मानते हैं, और इसीलिए उन्होंने अपनी आगामी एक फिल्म के लिए फिल्म के निर्देशक से कुछ दृश्य दरगाह में फिल्माने के लिए प्रार्थना की।
एक यूनिट मेंबर ने कहा, "हम फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग कर रहे थे, और तभी आम बात-चीत के दौरान इमारन ने बताया कि कैसे पहले भी उनकी फिल्मों को दरगाह में फिल्माया गया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी जिस भी फिल्म को दरगाह में फिल्माया गया उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा काम किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म के निर्देशक कुणाल देशमुख से भी इस फिल्म के कुछ दृश्य हाजी अली दरगाह में फिल्माने को कहा।
सूत्र आगे कहता है, "इमरान हाशमी ने, ये कहते हुए निर्देशक से प्रार्थना की, कि हाजी अली में शूट करना उनके लिए भाग्यशाली है। इसके बाद सभी जगह शूटिंग के लिए जगह देखने के बाद हम दरगाह के बिलकुल पीछे एक छोटे से घर में शूट के लिए तैयार हो गए। इस दृश्य को इस तरह से शूट किया गया ताकि दरगाह दृश्य में आ सके।"
वहीं सूत्र ये भी कहता है कि हाशमी को जब भी समय मिलता है वह खुद भी दरगाह जाते है।
Saturday, June 21, 2014 15:38 IST