फिल्म निर्माता वासु भगनानी ने आगे से फिर कभी बिपाशा बासु के साथ काम ना करने की बात कही है। बिपाशा उनकी बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'हमशक्लस' की मुख्य अभिनेत्रियों में से एक हैं।
निर्माता कहते हैं, "मैं बिपाशा के साथ भविष्य में फिर कभी काम नहीं करूँगा। मुझे ऐसा बयान नहीं देना चाहिए लेकिन अब मैं कोशिश करूँगा कि मैं उनके साथ काम ना करूँ।"
उन्होंने अपना यह बयान गुरुवार को फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर दिया। वहीं फिल्म की सारी प्रोमोशनल इवेंट्स से गायब रहने वाली डस्की सुंदरी बिपाशा बासु का कहना है कि वह फिल्म के अंत में अपने किरदार से सहमत नहीं है। वहीं वासु ने इसके जवाब में कहा कि उन्हें उनके किरदार के बारे में कोई गलत जानकारी नहीं दी गई थी।
वासु कहते हैं, "मैंने खुद साजिद से बिपाशा को कास्ट करने के लिए कहा था। वह बहुत ही प्यारी महिला है। लेकिन मुझे ये नहीं पता कि उनकी समस्या क्या है। फिल्म देखने के बाद वह ये नहीं कह सकती कि उनका किरदार छोटा है। जबकि फिल्म साइन करते समय ही मैंने उन्हें उनका मेहनत्ताना दे दिया था। इसमें ऐसा कुछ भी नहीं था कि जो उन्हें बताया कुछ और गया हो और बाद में किया कुछ और गया हो।
Saturday, June 21, 2014 15:38 IST