Bollywood News


​अक्षय के साथ सफर लाजवाब रहा: विपुल

​अक्षय के साथ सफर लाजवाब रहा: विपुल
​अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'हॉलीडे : अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन सप्ताह में 102.62 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है​।​​​ फिल्म के निर्माता विपुल शाह इस बात से खुश हैं कि अक्षय के साथ उनकी जोड़ी ने एक बार फिर खूब कमाई की है​।

शाह-अक्षय की जोड़ी पूर्व में 'आंखें', 'वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम', 'नमस्ते लंदन' और 'सिंह इज किंग' सरीखी चार सफल फिल्में दे चुकी है​।​ ​जिनमें से ​अब तक उनकी सिर्फ 'एक्शन रिप्ले' फिल्म ​ही ​असफल रही ​ है​​।

अक्षय के साथ अपनी भागीदारी के बारे में शाह ने कहा, "अक्षय के साथ सफर लाजवाब रहा है​।​ 'हॉलीडे' साथ में हमारी छठी फिल्म है और पांच में से चार फिल्म सफल थीं​। ​महत्वपूर्ण बात ​ये ​है कि सभी फिल्मों को दर्शकों से बहुत सराहना मिली​​।"​

​ उनकी फिल्म 'हॉलीडे' आतंकवाद के बारे में है, छह जून को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादोस ने किया है​। फिल्मकार ने कहा कि सफलताओं ने अच्छी साख कमाने में उनकी मदद की​।

End of content

No more pages to load