'कॉमेडी नाइट्स के कपिल शर्मा अब यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। जिसके लिए उनके शो कॉमेडी नाइट्स और फिल्म के बीच समय के तालमेल को बिठाना मुश्किल हो गया है और जिसके चलते यह शो सितंबर से बंद होने जा रहा है। लेकिन इसके बारे में बोलते हुए कपिल कहते हैं कि वह यह शो कभी भी नहीं छोड़ेगे।
कपिल जल्द ही यशराज फिल्म्स की 'बैंक चोर' में दिखाई देंगे। हालांकि उनका कहना है कि वह किसी भी कीमत पर अपने टीवी कार्यक्रम पर आंच नहीं आने देंगे। कपिल ने एक साक्षात्कार द्वारा इस बारे में खुलकर बात की।
जब उनसे पूछा गया कि उनके एक ट्वीट ने देश भर में हंगामा मचा दिया है। क्या वह सचमुच कलर्स से सलाह मशवरा किए बिना ही अपना कार्यक्रम बंद कर रहे हैं? कपिल ने कहा, "मैं अपने कार्यक्रम के लिए खून-पसीना एक करता हूं। यहां तक कि आपसे अभी मैं बात कर रहा हूं और पिछले 36 घंटों से सोया नहीं हूं। मैं कभी भी अपना कार्यक्रम बंद नहीं करूंगा, बस थोड़ा विराम चाहता हूं, क्योंकि बेहद थक चुका हूं।"
यह पूछे जाने पर कि यशराज फिल्म्स को हां कहने से पहले भी उनके पास फिल्म प्रस्तावों का ढेर लगा था, उन्होंने कहा, "हां यह सच है। यशराज की फिल्म 'बैंक चोर' के लिए हां करने से पहले मैंने बहुत सी अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा दिए। इनमें 'तेरे नाम' के निर्माता सुनील मनचंदा की फिल्म भी शामिल है। मैंने फरहान अख्तर को भी न कहा और इसके लिए मुझे बेहद दुख हुआ था।"
कपिल ने बताया, "यशराज की फिल्म की शूटिंग मार्च 2014 में शुरू होनी थी, लेकिन अब यह जून में शुरू होगी। अभी भी मेरे पास उनके लिए तारीखें नहीं हैं। लोग यशराज की फिल्म पाने के लिए मरते हैं और एक मैं हूं, जो उनकी शूटिंग टाल रहा हूं। मैं नहीं चाहता कि वे लोग मुझे घमंडी समझें, लेकिन मैं 'कॉमेडी नाइट्स' के लिए समर्पित हूं।"
Monday, June 23, 2014 12:30 IST