आख़िरकार सलमान की फिल्म 'किक' के लिए आइटम नबंर गर्ल मिल ही गई है, और वह नाम है नर्गिस फाखरी का। इसके लिए नर्गिस का नाम तय हो गया है और उन्हें हाल ही में फिल्म के सेट पर कॉस्ट्यूम के लिए उपस्थित होते हुए देखा गया था।
'किक' के लिए फिल्माया जाने वाला आइटम नंबर काफी चर्चा का विषय रहा है, जिसके लिए पहले दीपिका और कैट जैसी अभिनेत्रियों के नामों की चर्चा थी। लेकिन दोनों ने ही इस प्रस्ताव को ना कह दिया। लेकिन इस से नर्गिस को एक फायदा हो गया है कि उन्हें सलमान की फिल्म में 'आइटम' नंबर करने का मौका तो मिल ही गया है साथ ही सलमान से दोस्ती भी हो जाएगी।
सुनने में आया है कि नर्गिस की सिफारिश सलमान ने ही निर्माता से की है, क्योंकि वह उनसे एक कॉमन दोस्त द्वारा मिल चुके हैं। यानी शाहिद कपूर की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के बाद नर्गिस का यह दूसरा आइटम नंबर होगा।
Monday, June 23, 2014 17:14 IST