सलमान खान और सोनम कपूर की आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग 22 जून से शुरू हो चुकी है। जिसे महानगर के एनडी स्टूडियो में शूट किया जा रहा है। हालाँकि अभी तक शूट के लिए सलमान उपस्थित नहीं हुए हैं क्योंकि वह इसकी शूटिंग 26 जून से शुरू करेंगे।
एक सूत्र ने खुलासा किया है कि सलमान फिल्म की शूटिंग के पहले दिन उपस्थित नहीं थे। क्योंकि 26 जून से पहले उनके बिना ही शूटिंग की जाएगी। इस फिल्म में सलमान मुख्य भूमिका में होंगे और यह एक रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा किस्म की फिल्म होगी। जो कि सूरज बड़जात्या का ट्रेडमार्क है। सलमान इसमें दबंग के एक्शन मोड़ से बाहर निकलकर एक रोमेंटिक अवतार में नजर आएंगे।
वहीं अगर फिल्म में सोनम कपूर के होने की बात की जाए, तो वह इस मामले में भाग्यशाली है। क्योंकि उनसे पहले इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण के नाम की भी चर्चा थी, और जो रोमांस के लिए बॉलीवुड की पहली और वास्तविक पसंद होती है। लेकिन उनके पास समय ना होने से वह यह फिल्म नहीं कर सकी, जिस से यह फिल्म सोनम की झोली में जा गिरी।
Monday, June 23, 2014 17:14 IST