शाहिद कपूर से अब इंतजार नहीं हो रहा है। दरअसल वह जैसा घर खरीदना चाहते थे वैसा घर उन्हें मिल गया है और अब वह उसमें शिफ्ट होने के लिए बेताब हैं।
उनके इस घर के सामने एक बगीचा है और जहाँ से समुंद्र दिखाई देता है। वह ऐसा ही घर खरीदना चाहते थे जो समुद्र के पास हो। अपने इस घर के लिए शाहिद खुद घर की सजावट का सामान ढूंढ रहे हैं। वो पूरी तरह से घर का नक्शा बदल रहे हैं।
यही नहीं, शाहिद ने पार्टी करने के लिए घर में एक स्पेशल जगह भी बनाई है , जहाँ वह अपना डीजे कंसोल रखेंगे और अपने दोस्तों के लिए डीजे बनेंगे। उस कोने का निर्माण शाहिद ने पूरी तरह से अपने हाथ में लिया है।
घर का काम खत्म करने के लिए शाहिद ने 4 महीने का वक़्त दिया है। शाहिद से अब ज़्यादा इंतज़ार नहीं हो रहा है और वो जल्द से जल्द अपने नए घर में शिफ्ट होना चाहते हैं।
Wednesday, June 25, 2014 11:54 IST