इन दिनों अजय देवगन और करीना कपूर अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम 2' की शूटिंग में व्यस्त है, जो कि अजय की पहली सफल फिल्म का दूसरा भाग है। जहाँ सिंघम में अजय और काजल अग्रवाल की जोड़ी थी इस बार उनके साथ करीना कपूर नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग गुजरात में चल रही है।
रोहित शेट्टी की इस फिल्म 'सिंघम 2' की शूटिंग वडोदरा के पास पावागढ़ में चल रही है। फिल्म की यूनिट को अजय और करीना समेत वडोदरा-हलोल राजमार्ग पर शूटिंग करते हुए देखा गया।
फिल्म के अगस्त तक रिलीज होने की खबर है।
चिलचिलाती गर्मी में 'सिंघम 2' के सेट पर शूट करते दिखे अजय और करीना
Wednesday, June 25, 2014 11:54 IST


