कुछ समय तक सिने-पर्दे से दूर रहने और आदित्य चोपड़ा से शादी करने के बाद रानी मुखर्जी ने एक बार फिर दमदार एंट्री मारी है। रानी की फिल्म मर्दानी का ट्रेलर कल लॉन्च हो गया है, जो पूरी तरह से एक्शन पैक्ड है और रानी उसमें वास्तव में एक मर्दानी ही नजर आ रही हैं।
यशराज बैनर तले बनने वाली इस फिल्म से रानी एक बार फिर से सिने-पर्दे पर एंट्री मार रही हैं। फिल्म के फर्स्ट पोस्टर के बाद रानी फिल्म के ट्रेलर को लेकर चर्चाओं में हैं।
प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी बच्चों के अवैध व्यापार और नशीले पदार्थों की तस्करी पर आधारित है और जिस में रानी ने मुंबई क्राइम ब्रांच की एक अधिकारी की भूमिका निभाई है। उनका यह किरदार मुंबई क्राइम ब्रांच की ही एक ऑफिसर से प्रेरित है।
सुनने में आया है कि रानी ने इस फिल्म के एक्शन दृश्यों के लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने ना सिर्फ एक्शन दृश्यों के लिए मेहनत की है बल्कि 12 किलो वजन भी घटाया है।
फिल्म में रानी दर्शकों को मानव तस्करी के एक अँधेरी दुनिया से अवगत कराएंगी। यह फिल्म 22 अगस्त को रिलीज होगी।
Wednesday, June 25, 2014 18:05 IST