Bollywood News


​फॉक्स स्टूडियो में फिल्माए जाएंगे 'बैंग बैंग' के ​​विजु​यल इफेक्ट्स

​फॉक्स स्टूडियो में फिल्माए जाएंगे 'बैंग बैंग' के ​​विजु​यल इफेक्ट्स
​फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद अपनी आने वाली फिल्म 'बैंग बैंग' के एक्शन दृश्यों में विजुयल इफेक्ट्स डालने के लिए लॉस एंजेलिस जाने वाले हैं। लॉस एंजेलिस के फॉक्स स्टूडियोज में फिल्म के एक्शन दृश्यों के संपादन का काम हो रहा है।​

​ एक सूत्र ने मंगलवार को कहा​,​ ​"​ये बेहद शानदार एक्शन दृश्य हैं, जिनके विजु ​यल इफेक्ट्स पर लॉस एंजेलिस के फॉक्स स्टॅडियोज में काम चल रहा है। सिद्धार्थ आनंद पांच-छह दिनों के लिए यहां काम देखने आ रहे हैं। फॉक्स स्टूडियो की सर्वश्रेष्ठ टीम इस पर काम कर रही है।"​

​ ​ फिल्म 'बैंग बैंग' में अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

End of content

No more pages to load