इन दिनों रणवीर सिंह, अपनी आगामी फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग के लिए बार्सिलोना में हैं। उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा भी वहीं इसी फ़िल्म की शूटिंग कर रही हैं। ऐसे मौके पर इन सबको एक साथ देखा गया। लेकिन इनके साथ दीपिका भी वहां दिखी।
सभी ने एक साथ फोटो खिंचवाई लेकिन अचंभे की बात ये रही कि दीपिका ने रणवीर के साथ फोटो क्लिक करवाने से साफ इनकार कर दिया।और तो और उन्होंने ग्रुप फ़ोटो देने से भी इंकार कर दिया।
कहा जा रहा है कि ज़ोया अख्तर ने अपनी टीम को सख्त हिदायत दे रखी थी कि उन्हें साथ में फ़ोटो नही खिंचवानी है। साथ ही एक बात और कि ये जोड़ी हमेशा कहीं ना कहीँ साथ दिख ही जाती है लेकिन फिर भी दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को गुप्त ही रखा है।
एक सूत्र का कहना है कि हालाँकि वहां रणवीर और दीपिका को साथ में लंच और कॉफी पर देखा गया है लेकिन वहां फ़ोटो खींचने पऱ सख्त मनाही थी।
Thursday, June 26, 2014 17:03 IST