बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में आंखों की सर्जरी कराई है। उन्होंने इस सर्जरी के बारे में मजाक में कहा कि अब वह पढ़ सकते हैं। दरअसल शाहरुख ने विजन करेक्शन के लिए सर्जरी करवाई है और जो बिल्कुल सफल रही।
शाहरुख ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "डॉ. बुर्जोर बेंजी और उनकी प्यारी पत्नी को मेरी सर्जरी करने के लिए शुक्रिया ।अब सब कुछ ठीक है और मैं अब पंक्तियों के बीच का लिखा भी पढ़ सकता हूं।"
शाहरुख ने मजाकिया लहजे में ट्वीट किया, "यह मजाक है। आप में से कोई भी इसे ऐल्कोहॉल विरोधी ग्रुप की तरह न लें। अब मुझे ग्लास की जरूरत भी नहीं। अब मैं सीधे बॉटल से ड्रिंक कर सकता हूं।"
सूत्रों के मुताबिक 48 साल के शाहरुख की दृष्टि दोष के उपचार के लिए सर्जरी की गई। सर्जरी सफल रही और अब सब ठीक है । शाहरुख जल्द ही फराह खान के निर्देशन में बन रही अपनी नई फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर ' में नज़र आएंगे। यह फिल्म इस साल दीपावाली के अवसर पर रिलीज होगी।
शाहरुख खान ने करवाई आंखों की सफल सर्जरी
Friday, June 27, 2014 12:44 IST


