22 साल पहले आई शाहरुख की फिल्म 'दीवाना' जिसके लिए उन्हें सर्वोत्तम नवोदित अभिनेता का पहला पुरस्कार भी मिला था उन्होंने आज तक नहीं देखी। उनका मानना है कि पहली और अंतिम रचना नहीं देखनी चाहिए।
'दीवाना' शाहरुख खान की पहली फिल्म थी । राज कंवर निर्देशित इस फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती मुख्य भूमिका में थे । इस फिल्म के लिए शाहरुख को सर्वोत्तम नवोदित अभिनेता का पहला पुरस्कार भी मिला था । 48 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट किया, "अब तक मैंने दीवाना नहीं देखी है । मुझे लगता है कि मुझे अपनी पहली और अंतिम रचना नहीं देखनी चाहिए।"
चेन्नई एक्सप्रेस के साथ अपनी अंतिम हिट देने वाले शाहरुख खान इस समय अगली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। उन्होंने टिप्पणी की, "दशकों के सारे ख्याल, रचनाएं और अनुभव कयामत के दिन खत्म हो जाएंगे। मैं अपरिहार्य को नजरअंदाज करने के लिए अथक काम कर रहा हूं। 22 सालों तक ऑक्सीजन देने के लिए शुक्रिया।"
उनका कहना है कि वह सिल्वर स्क्रीन पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का किरदार नहीं निभा रहे हैं। इसके पहले खबर थी कि वह हॉकी के जादूगर ध्यानचंद का किरदार निभाएंगे। यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'चक दे इंडिया' में उन्होंने हॉकी कोच का किरदार निभाया था जो कुछ हद तक हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी की जिंदगी पर आधारित था।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि इला बेदी दत्ता ध्यानचंद पर फिल्म बनाने के लिए इन दिनों स्क्रिप्ट लिख रही हैं जो इस वर्ष के अंत तक पूरी हो जाएगी। फिल्म का निर्देशन शाहरुख खान के मित्र रोहित वैद द्वारा किये जाने की बात थी, लेकिन शाहरुख ने इन सभी बातों का खंडन कर दिया।
उन्होंने कहा, "मैंने ये बातें अखबारों में पढ़ी हैं कि मैं ध्यानचंद का किरदार निभा रहा हूं लेकिन मुझे इस तरह की किसी भी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव नहीं मिला। मैंने यह भी पढ़ा है कि मैं ध्यानचंद पर बनने वाली फिल्म का निर्माण करने जा रहा हूं लेकिन यह भी सही नहीं है। मुझे नहीं पता कि कौन फिल्म का निर्माण करने जा रहा है।"
Friday, June 27, 2014 12:44 IST