विद्या बालन ने अपनी आगामी फिल्म 'बॉबी जासूस' के लिए बहुत से रूप धारण किये हैं। जिनमें उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल है। लेकिन एक बार फिर से वह एक नया गेटअप धारण करने वाली हैं। जो नरेंद्र मोदी का होगा।
विद्या बालन मोदी का रूप अपनी इसी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए रखेंगी, जिसके लिए वह 27 जून को यानी आज बड़ौदा जाने वाली हैं। फिल्म में तो उन्हें पहचानना क़ाफी मुश्किल है ही लेकिन अब देखना ये है कि वास्तविकता में लोग उन्हें पहचान पाते हैं या नहीं। समर शेख द्वारा निर्देशित यह फिल्म 4 जुलाई को रिलीज़ हो रही है।
Friday, June 27, 2014 12:44 IST