कहा जा रहा है कि अब अंकित तिवारी रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सिंघम 2' के लिए भी एक गीत कंपोज़ करेँगे। अंकित ने इससे पहले फिल्म 'आशिकी 2' का गाना 'सुन रहा हैं ना तू' सिर्फ एक ही दिन में तैयार कर दिया था।
सुनने में आया है कि शेट्टी उनकी इसी काबिलियत से बेहद खुश हैं। हालाँकि इन दिनों वह जिन खबरोँ के लिये चर्चा में रहे हैं उन खबरोँ का उनके कार्यो पर ज्यादा फर्क पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है।
उन्होंने इस से पहले 'एक विलेन' के लिए भी श्रद्धा के साथ मिलकर अपना संगीत दिया है।
अब अजय की फिल्म 'सिंघम 2' के लिए गीत कंपोज करेंगे अंकित तिवारी
Tuesday, July 01, 2014 14:27 IST


