Bollywood News


सोनाक्षी और जैकलीन के बीच हुई दोस्ती?

सोनाक्षी और जैकलीन के बीच हुई दोस्ती?
लगता है कि अब सोनाक्षी और जैकलीन पिछली बातों पर मिट्टी डालकर दोस्त बन गई हैं। फिलहाल दोनों लंदन में होने जा रहे एक डांस शो के लिये साथ में अभ्यास कर रही हैं।

कुछ ही दिनों पहले आई ख़बरों के अनुसर शाहिद कपूर पहले सोनक्षी को औऱ फिर जैकलीन फर्नांडीज़ क़ो देर रात घुमाने की लिये लेकर गए थे। जब शाहिद सोनाक्षी को लेकर गये, तब तो सोना बेहद खुश थी, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह जैकलीन को भी लेकर गये हैं तो, उनकी नाराजगी की खबर भी सभी को हो गई थी।

लेकिन इसका मतलब ये थोड़े ही हुआ कि सोना और शाहिद के बीच कुछ चल रहा है। अरे वो तो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। ऐसा मानना है सोनाक्षी और शाहिद क़ा, जिन्होंने अभी तक अपनी 'हाईड एंड सीक' का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अब खबर है कि शाहिद-सोनाक्षी और जैकलीन एक साथ लंदन एक स्टेज़ शो क़े लिये जा रहें हैं।​​

​हालाँकि जैकलीन और सोनाक्षी में दोस्ती नहीं थी। लेकिन शायद अब हो जाए। क्योंकि अब दोनों एक साथ डांस प्रैक्टिस में जुटी हैं। और दोनों को एक साथ परफॉर्म करना है।

End of content

No more pages to load