Bollywood News


सलमान-कैट अब भी दोस्त: मुसीबत में कैट को ​रणबीर की नहीं सलमान ​की आई याद

सलमान-कैट अब भी दोस्त: मुसीबत में कैट को ​रणबीर की नहीं सलमान ​की आई याद
सलमान और कैट की दोस्ती अभी भी बरकारार है। जब भी कैट किसी मुसीबत में होती हैं तो सलमान उनकी सहायता करने से पीछे नहीं हटते।

​ भले ही ​कैट और सलमान के रिश्ते का हमेशा के लिए दी एंड समझा जाता रहा हो और, ​रणबीर​-कैट ​की शादी तक की खबरें आ रही हो, लेकिन हालिया एक घटना से कुछ और ही बात सामने आई है। वो बात ये है कि जब कैट एक मुश्किल में पड़ी तो उन्होंने अपने प्रेमी रणबीर को नही बल्कि सलमान को पुकारा।

​ये मामला उस वक़्त का है, जब कैट मुंबई में अपनी फिल्म 'बैंग बैंग' के लिए फिल्मसिटी में शूटिंग कर रही थी। ​अचानक वहां सिने-कॉस्ट्यूम और मेकअप आर्टिस्ट एशोसिएशन वाले पहुंच गए। जिन्हें कैट के मेकअप आर्टिस्ट डेनियल बावर से शिकायत थी कि वह बिना किसी पंजीकरण के काम कर रहें हैं।

​ जिसके बाद ​कैट घबरा गई और इसके लिए उन्होंने सलमान को अपना एकमात्र सहारा पाया। उन्होंने सलमान को फोन किया और अपनी स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद सलमान की टीम ने इस एशोसीयसन को फोन किया और मामला निबटाया। जिसके बाद कैट की इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकी।

​ इस खबर से ये बात तो साफ हो जाती है कि भले ही कैट और सलमान के बीच अब पहले वाला रिश्ता ना रहा हो, लेकिन दोनों की दोस्ती अभी भी बरक़रार है, और सलमान कैट से नाराज नहीं हैं।

End of content

No more pages to load