राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, अभिनेता अन्नू कपूर स्वीकार करते हैं कि बीते समय में सेक्स-कॉमेडी फिल्मों ने बॉलीवुड में अच्छी कमाई की, लेकिन वह जोर देते हैं कि बॉलीवुड में सफलता का कोई फॉर्मूला नहीं है।
उन्होंने बताया, "एक बात याद रखिए सेक्स से जु़डा कुछ भी लोगों को हमेशा आकर्षित करता है और कई बार यह काम भी करता है। हालांकि, किसी फिल्म के सफल होने का कोई निश्चित फॉर्मूला नहीं है।
बॉलीवुड में कुछ भी सुनिश्चित नहीं है। इंद्र कुमार की 'ग्रैंड मस्ती ' सफल हो गई तो इसका मतलब यह नहीं है कि प्रत्येक फिल्म सफल होगी।" अन्नू आगे 'शौकीन ' फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म बासु चटर्जी की 1982 की फिल्म 'शौकीन' का रीमेक है, जो तीन कामुक बूढ़ों के इर्द-गिर्द घूमती है। अन्नू को 'विकी डॉनर' फिल्म में उनके दमदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
Thursday, July 03, 2014 17:13 IST