Bollywood News


अपनी खुद की ​एलबम निकालना चाहती हैं आलिया

अपनी खुद की ​एलबम निकालना चाहती हैं आलिया
बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 'मैं तैनू समझावां की' गीत का नया संस्करण गाया है​। वह सिर्फ फिल्मों में गाने तक सीमित नहीं रहना चाहतीं, बल्कि अपनी स्वयं की एलबम बनाने का सपना भी देखती हैं​।

​ उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' के लिए गीत गाया है और उनके पिता फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने आलिया की प्रतिभा की तारीफ में कहा​,​ "वह अनगढ़ और अपरिष्कृत हीरा हैं​।​ जंगल का एक फूल हैं​।"​

" 21 वर्षीया आलिया ने कहा, "अगर मुझे एक मौका मिला तो मैं गाना पसंद करूंगी​। मैं गायकी का लुत्फ उठाती हूं, मैं गायकी को आगे ले जाना चाहूंगी​। मैं स्वयं को सिर्फ फिल्मों के लिए गाने तक सीमित नहीं रखना चाहूंगी​।​ मैं एक दिन अपनी स्वयं की एलबम निकालना चाहती हूं​।​"

End of content

No more pages to load