बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 'मैं तैनू समझावां की' गीत का नया संस्करण गाया है। वह सिर्फ फिल्मों में गाने तक सीमित नहीं रहना चाहतीं, बल्कि अपनी स्वयं की एलबम बनाने का सपना भी देखती हैं।
उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' के लिए गीत गाया है और उनके पिता फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने आलिया की प्रतिभा की तारीफ में कहा, "वह अनगढ़ और अपरिष्कृत हीरा हैं। जंगल का एक फूल हैं।"
"
21 वर्षीया आलिया ने कहा, "अगर मुझे एक मौका मिला तो मैं गाना पसंद करूंगी। मैं गायकी का लुत्फ उठाती हूं, मैं गायकी को आगे ले जाना चाहूंगी। मैं स्वयं को सिर्फ फिल्मों के लिए गाने तक सीमित नहीं रखना चाहूंगी। मैं एक दिन अपनी स्वयं की एलबम निकालना चाहती हूं।"
Friday, July 04, 2014 17:02 IST