बिपाशा ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, "काश दुनिया में प्यार ज्यादा हो और नफरत और गुस्सा कम हो। काश दुनिया में भौतिक वस्तुओं से ज्यादा वास्तविक खुशी हो।"
बिपाशा ने हाल ही में प्रदर्शित अपनी फिल्म 'हमशकल्स ' के प्रचार में हिस्सा नहीं लिया। वह जल्द ही फिल्म 'क्रिएचर 3डी' में दिखाई देंगी।
बिपाशा की तमन्ना, दुनिया में प्यार ज्यादा और नफरत कम हो
Friday, July 04, 2014 17:02 IST


