Bollywood News


​फिल्मों के लिए समर्पित हैं शाहिद

​फिल्मों के लिए समर्पित हैं शाहिद
​शाहिद ​के करीबी सूत्रों का कहना है, "अपनी भूमिका को लेकर संजीदा होने के चलते शाहिद ने ​'​हैदर​'​ में महज एक दृश्य के लिए ​बिना किसी न-नुकुर के अपना सिर मुंड़वा लिया। हालाँकि वह ​यह जानते ​थे कि जब तक दोबारा बाल नहीं आ जाते वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग ​शुरू ​नहीं कर पाएंगे​।"​

​ ​'​हैदर​'​ शेक्सपियर के मशहूर नाटक ​'​हैमलेट​'​ का हिंदी रूपांतरण है। इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं​,​ जो पूर्व में शेक्सपियर के नाटक ​'​मैकबेथ​'​ (मकबूल) और ​'​ऑथेलो​'​ (ओमकारा) पर फिल्म बना चुके हैं।

​ सिर मुंड़वाने के चलते तीन माह तक शूटिंग न कर पाने वाले शाहिद अब विकास बहल निर्देशित फिल्म की शूटिंग करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी हैं।

End of content

No more pages to load