Bollywood News


'मैनहट्टन मैंगो' पर फिल्म बनाएंगे रोहित रॉय

'मैनहट्टन मैंगो' पर फिल्म बनाएंगे रोहित रॉय
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'दस कहानियां' के हिस्से के रूप में फिल्म 'राइस प्लेट' का निर्देशन कर चुके अभिनेता रोहित रॉय माधुरी अय्यर की किताब 'मैनहट्टन मैंगो' पर एक फिल्म बनाएंगे। शुक्रवार को इस किताब के विमोचन के मौके पर उन्होंने अपनी इस योजना का खुलासा किया। 45 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "हम लोग पहले से ही इस किताब की पटकथा पर काम कर रहे हैं।" ​​

​ ​​ 'मैनहट्टन मैंगो' की कहानी न्यूयॉर्क और उसके आसपास तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है। वह कहते हैं, "मुझे विश्वास है कि इस किताब की कहानी फिल्म निर्माण के अनुकूल है। हम लोग इस पर काम कर रहे हैं।" इसके अलावा, रोहित अपने बैनर मैजिक वर्क्‍स तले एक दूसरी फिल्म के निर्माण पर भी काम कर रहे हैं। ​

​ ​​​ इस बारे में रोहित कहते हैं कि यह फिल्म आज के युवाओं पर आधारित है। 'कुसुम', 'मिलन' और 'सजदा तेरे प्यार में' जैसे कई धारावाहिकों में काम कर चुके अभिनेता कहते हैं, "यह कहानी आज के युवाओं की है। हालांकि इसमें रोमांस और अन्य फिल्मी मसाला भी है। इसके बाद की जानकारी देना सही नहीं होगा।"

End of content

No more pages to load