विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' को मौखिक तारीफों ने काफी आगे पहुंचा दिया था। इस बार भी वह अपनी फिल्म 'बॉबी जासूस' के लिए कुछ ऐसी ही उम्मीद कर रही हैं।
36 वर्षीय विद्या कहती हैं, "हर एक फिल्म अपने आप में अलग होती है, और अपना अलग भाग्य रखती है। हम सभी ने इसके लिए बहुत मेहनत की है और अब बाकी तो दर्शकों के हाथों में है। ज्यादातर महिला केंद्रित फ़िल्में धीमी शुरुआत रखती हैं, लेकिन 'बॉबी जासूस' को लेकर अच्छी बात ये हुई क़ि इसे एक बढिया शुरुआत मिली है।"
दिया मिर्जा और उनके प्रेमी साहिल सांघा के होम प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.78 करोड़ की कमाई की। विद्या आगे कहती हैं, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म को मौखिक तारीफें आगे की ओर लेकर जाएँगी। इसके अलावा भी नंबरों में अच्छा उछाल आया है। आशा है कि यह आगे भी बढ़ेगी। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत खुश हूँ जो हमने बनाई है।"
समीर शेख द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'बॉबी जासूस' में विद्या के अलावा अली फजल भी हैं। यह फिल्म पूरी तरह से एक पारिवारिक ड्रामा है। विद्या फिल्म की तारीफ करते हुए कहती हैं, "मैं फिल्म के हर एक पल का लुत्फ़ उठा रही हूँ क्योंकि यह मेरे दिल के बहुत करीब है। जब लोग थिएटर से बाहर तारीफ़ करते हुए आते हैं, तो इस से बहुत अच्छा महसूस होता है। फिल्म की तारीफें सुनना बहुत अच्छा लगता है। मैं बहुत रोमांचित और आभारी हूँ।"
Monday, July 07, 2014 17:50 IST