'बेबी डॉल' के बाद सनी लियोन एक बार फिर से अपने नए गाने 'पिंक लिप्स' को लेकर सनसनी मचा रही हैं। 'हेट स्टोरी 2' का यह गीत 2 जुलाई को यू ट्यूब पर आया था, और इसने इतनी जल्दी लोकप्रियता बटोर ली है कि अब तक यू ट्यूब पर इसके 10 लाख से ऊपर हिट्स हो चुके हैं।
सिर्फ 'हेट स्टोरी 2' से सनी का यह गीत ही नहीं बल्की सुरवीन चावला और जय भानुशाली की यह फ़िल्म भी अपने कामुक दृश्यों को लेकर काफी सनसनी फैला चुकी है। लेकिन वहीं सनी लियोन के इस गीत ने फिल्म के प्रति उत्सुकता और बढा दी है।
इस गीत में सनी काफी 'हॉट एंड सेक्सी' नजर आ रही है। इस गीत के टीजर को हाल ही में यूट्यूब पर जारी किया गया है। फिल्म 'हेट स्टोरी 2' अभी प्रदर्शित नहीं हुई है लेकिन इस फिल्म के बारे में दर्शकों की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
सनी लियोन पहले भी आइटम नंबर कर चुकी हैं। सनी के प्रशंसकों को उम्मीद है कि इस आइटम नंबर में भी सनी कहर ढाएंगी। गौरतलब है कि इस गीत को खूश्बू ग्रेवाल ने आवाज दी है जबिक कुमार ने इस गीत को लिखा है।
'पिंक लिप्स' से सनी ने मचाई सनसनी, यू ट्यूब पर 10 लाख से ऊपर हिट्स
Tuesday, July 08, 2014 12:01 IST


