जुगल हंसराज ज्यादातर 'मासूम' और 'कर्म' जैसी फिल्मों में बाल कलाकर औऱ 'मोहब्बतें' में अभिनय करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म 'आ गले लग जा थी'।
अब वह इन दिनों में खबरों में आए हैं और वो भी अपनी शादी को लेकर। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जैसमीन के साथ अमेरिका में शादी कर ली है।
दोंनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। इस बारे में खुलासा तब हुआ जब जुगल के जिगरी दोस्त उदय चोपड़ा ने जुगल को ट्विटर पर बधाई दी।
उदय चोपड़ा ने ट्विट किया है, "हमारे मित्र जुगल हंसराज मिशीगन (ऑकलैंड) में कल जैसमीन के साथ शादी के बंधन में बंध गए। मैं नवविवाहित दंपति के लिए सुखमय जीवन की कामना करता हूं । 'प्यार पॉसिबल'।"
Tuesday, July 08, 2014 16:54 IST