Bollywood News


शादी के बंधन में बंधे ​जुगल हंसराज

शादी के बंधन में बंधे ​जुगल हंसराज
​जुगल हंसराज ​ज्यादातर 'मासूम' और 'कर्म' जैसी फिल्मों में बाल कलाकर औऱ 'मोहब्बतें' में अभिनय करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म 'आ गले लग जा थी'।

​ ​अब वह इन दिनों में खबरों में आए हैं और वो भी अपनी शादी को लेकर। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जैसमीन के साथ अमेरिका में शादी कर ली है।​

दोंनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। इस बारे में खुलासा तब हुआ जब जुगल के जिगरी दोस्त उदय चोपड़ा ने जुगल को ट्विटर पर बधाई दी।​

​ उ​दय चोपड़ा ने ट्विट किया है​, ​"हमारे मित्र जुगल हंसराज मिशीगन (ऑकलैंड) में कल जैसमीन के साथ शादी के बंधन में बंध गए​। मैं नवविवाहित दंपति के लिए सुखमय जीवन की कामना करता हूं । 'प्यार पॉसिबल​'​।​"​

End of content

No more pages to load