बॉलीवुड बॉस, खिलाडियों के खिलाडी, मार्शल आर्ट्स चैंपियन, शैफ, कितने प्रोफेशन और नामोँ से जाने जाते हैं अक्षय। सभी जानते है कि अक्षय अभिनय से पहले मार्शल आर्ट सिखाया करते थे, और उस से भी पहले उन्होंने होटल में एक शेफ के तौर पर भी काम किया। लेकिन अब उनके बारे में एक और नया खुलासा हुआ है।
दरअसल तायक्वोंडो में ब्लैक बेल्टर, बैंकॉक में शेफ की जॉब कर चुके अक्षय कुमार मुंबई की मोहम्म्द अली रोड पर एक स्टोर में ज्वैलरी बेचा करते थे। अक्की ने यह खुलासा खुद अनुपम खेर के चैट शो 'कुछ भी हो सकता है' में किया।
Wednesday, July 09, 2014 14:21 IST