शाहरूख खान ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' में उनके निर्देशक रहे रोहित शेट्टी और अभिनेता अजय देवगन को उनकी आने वाली फिल्म 'सिंघम 2' के लिए शुभकामनाएं दीं।
शाहरूख ने अजय के साथ सारे मतभेदों को भुलाते हुए ट्वीट किया, "रोहित शेट्टी, अजय देवगन और उनकी 'सिंघम 2' की पूरी टीम को मैं शुभकामनाएं देना चाहता हूं। आप हमें वैसे ही मनोरंजित करें जैसे कि सालों से करते आ रहे हैं।"
गौरतलब है कि शाहरूख और अजय के बीच 2012 में उनकी फिल्म 'जब तक है जान' और 'सन ऑफ सरदार' की रिलीज को लेकर विवाद हो गया था। अजय ने यश राज फिल्मस पर आरोप लगाया था कि वह अपनी स्थिति का फायदा उठाकर 'जब तक है जान' के लिए थिएटरों में प्राइम टाइम के स्लॉट आरक्षित कर रही है जिससे कि 'सन ऑफ सरदार' को प्रतियोगिता से बाहर किया जा सके।
'सिंघम 2' 2011 में आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है। इसमें करीना कपूर भी हैं और इसके 15 अगस्त को रिलीज होने की संभावना है।
Thursday, July 10, 2014 14:18 IST