अभिनेता वरुण धवन कहते हैं कि वह वयस्क कॉमेडी करने में सहज़ नही हैं। अब तक 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'मैं तेरा हीरो' में काम कर चुके वरुण का मानना है कि वह ना ही तो इसमें सहज़ हैं, और ना ही ऐसी फिल्मों से अपने चाहने वालों को निराश करना चाहते हैं।
वरुण कहते हैं, "मैं वयस्क कॉमेडी कर के बहुत सी आशंकाओ से घिर जाऊँगा। मुझे लगता है कि मेरे सबसे ज्यादा फैंस बच्चे हैं। और मैं उनके चेहरे पर इस तरह के तेवर नही लाना चाहता।"
मेरी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी फिल्मों से बहुत से बच्चे आकार्षित हुए थे, और वे सभी मुझे पसंद करते हैं। इसलिए मैं उन्हें इस तरह के दृष्यों से निराश नहीं कर सकता।"
अपनी फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में अपने किरदार के बारे में बताते हुए वरुण कहते हैं, "हम्प्टी एक हीरो नहीं है, बल्कि वह ऐसा लड़का है जो हर किसी को चरितार्थ करता है। यहाँ तक कि अगर वह कुछ हीरो वाला काम करने भी जाता है तो जीरो हो जाता है।"
फिल्म में एक दिल्ली के लड़के की भूमिका निभाने वाले वरुण कहते हैं, उन्हें इस फिल्म में शूटिंग के दौरान दिल्ली से लगाव हो गया है। वह फिल्म के प्रोमोशन के लिए शुरुआत और अंत वहीं से करने चाहते हैं।
हालाँकि वरुण की पहली दो फिल्में सफल हो चुकी है, लेकिन बावजूद इसके वह अपनी तीसरी फिल्म 'हम्प्टी शर्मा' की रिलीज से पहले भी घबरा रहे हैं। वह कहते हैं, "मैं बहुत घबराया हुआ था, लेकिन अब जब फिल्म का एक रिव्यू आ गया है तो वह अच्छा है, जिसे देख कर तसल्ली मिली है। लेकिन मैं अभी भी नर्वस हूँ, जबकि आलिया शांत है।"
Thursday, July 10, 2014 16:55 IST