सलमान और असिन की फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' के दौरान खबर आई थी कि सलमान खान ने असिन को एक अपार्टमेंट तोहफे में दिया था। वहीं यह खबर एक बार फिर से चर्चा में है। लेकिन असिन ने इन खबरों को सिर्फ अफ़वाह बताया है।
यह खबर इस बात के साथ उठीं है कि सलमान ने अपनी फिल्म 'किक' की हीरोइन जैकलीन फर्नांडिज को एक अपार्टमेंट तोहफे में दिया है। इसी के साथ यह बात भी दोहराई जा रही हैं कि उन्होंने असिन को भी एक अपार्टमेंट तोहफे में दिया था।
अब असिन ने इसे स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह सिर्फ निराधार अफ़वाए है। सलमान एक अच्छे को-स्टार और अच्छे दोस्त है। मुझे कहते वक्त गर्व हो रहा है कि मैं जो कुछ भी करती हूँ वो मेरा अपना होता है फिर चाहे वह मेरी कोई भी बड़ी खरीदारी ही क्यों ना हो।
Saturday, July 12, 2014 14:49 IST