Bollywood News


जब ​अरुणोदय ​को देख डर गए लोग

जब ​अरुणोदय ​को देख डर गए लोग
फिल्म 'पिज्जा' में खलनायक का किरदार निभा रहे अभिनेता अरुणोदय सिंह ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पर लोगों को डरा दिया। यह फिल्म सुपरहिट तमिल फिल्म का रीमेक है। अरुणोदय फिल्म में एक भूतिया का किरदार निभा रहे हैं। ​

​ अरुणोदय ने घटना के बारे में बताया, "एक दिन शूटिंग के बाद मुझे जल्दी घर जाना था। मैंने कपड़े बदलने के बाद सोचा कि बाकी का मेकअप घर जाकर साफ करूंगा। मेकअप में ही सेट से निकलकर जैसे ही मैं गाड़ी की तरफ बढ़ा, कैब चालक मुझे देखकर डर गए और पीछे हटने लगे।" ​​

​​ उन्होंने कहा, "यहां तक कि मेरे साथ कैब में जाने वाले दूसरे लोगों ने मुझसे कहा कि जाकर मेकअप साफ करके आऊं, क्योंकि इस तरह उन्हें मेरे साथ एक गाड़ी में बैठने में डर लगेगा।" ​​

​​ ​​ नवोदित निर्देशक अक्षय अक्कीनेनी की फिल्म 'पिज्जा' में अक्षय ओबेरॉय, पार्वती ओमानकुट्टन और दीपनिता शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। 18 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही फिल्म 'पिज्जा' के सहनिर्माता बिजॉय नांबियार और यूटीवी स्पॉटबॉय हैं।

End of content

No more pages to load