अभी तक आशुतोष गोवारिकर की आगमी फ़िल्म 'मोहन जोदड़ो' के लिए ऋतिक के साथ कई अभिनेत्रियों के नामों की चर्चा चल रही थी। करीना-दीपिका और कैट जैसे नामों की अटकलों के बाद अब इन पर विराम लग गया है और गोवारिकर ने अपनी फिल्म की अभिनेत्री के नाम की घोषणा कर दी है।
ये अभिनेत्री हैं पूजा हेगड़े, जिन्हें हिंदी सिनेमा के दर्शक पहली बार देख्नने जा रहे हैं। लेकिन ये सुंदरी मिस यूनिवर्स में भाग लेने के बाद दक्षिण की फिल्म में काम कर चुकी है। इनके बारे में गोवारिकर का कहना है कि उनमें इस किरदार को निभाने के लिए प्रकृतिक गुण हैं, और वह इस फिल्म के लिए एक दम सही चुनाव है।
गोवारिकर ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा, "मैं पूजा हेगडे को पाकर वास्तव में बहुत खुश हूँ। वह एक अभिनेत्री के रूप में बेहद कुदरती है। उनमें अभिनय क्षमता और लगन और सौम्यता जैसे सारे गुण हैं , जो उनके चरित्र को काफी आकर्षक और प्यारा बना देंगे। इन दोनों की ताजगी भरी ऊर्जा 'मोहन जोदड़ो' जैसी प्रेम कहानी में एक आवश्यक चिंगाऱी भर देगी।"
5 फीट 9 इंच लम्बाई वाई पूजा 2010 में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में दूसरी रनर अप बनी थी। इसके अलावा वह तमिल एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मुगमूदी' में अभिनय भी कर चुकी है। वहीं 'मोहन जोदड़ो' उनकी बॉलीवुड फिल्मों में शुरुआत होगी।
इसे से पहले भी गोवारिकर 'लगान' में ग्रेसी सिंह और 'स्वदेश' में गायत्री जोशी को लॉन्च कर चुके हैं। फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है, और फिल्म इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।
Monday, July 14, 2014 16:27 IST