Bollywood News


​'हैदर' ​में लोक गीत गुनगुनाती नजर आएंगी श्रद्धा और तब्बू

​'हैदर' ​में लोक गीत गुनगुनाती नजर आएंगी श्रद्धा और तब्बू
तब्बू और श्रद्धा कपूर अपनी अगली फिल्म हैदर में एक पारंपरिक कश्मीरी गाना गायेंगी।​ विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में अहम भूमिकाएं निभा रहीं तब्बू और श्रद्धा ​'​रोशे वल्ले​'​ गाना गुनगुना​ती नजर।​

​ इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि तब्बू और श्रद्धा एक पुराना कश्मीरी लोक गीत गायेंगी। उसका शीर्ष रोशे वल्ले हैं। ​श्रद्धा ने अपनी पिछली फिल्म 'एक विलेन' में गलियां गाना गाया था। ​'​हैदर​'​ 2 अक्तूबर को रिलीज होगी।

End of content

No more pages to load