तब्बू और श्रद्धा कपूर अपनी अगली फिल्म हैदर में एक पारंपरिक कश्मीरी गाना गायेंगी। विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में अहम भूमिकाएं निभा रहीं तब्बू और श्रद्धा 'रोशे वल्ले' गाना गुनगुनाती नजर।
इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि तब्बू और श्रद्धा एक पुराना कश्मीरी लोक गीत गायेंगी। उसका शीर्ष रोशे वल्ले हैं। श्रद्धा ने अपनी पिछली फिल्म 'एक विलेन' में गलियां गाना गाया था। 'हैदर' 2 अक्तूबर को रिलीज होगी।
Tuesday, July 15, 2014 16:13 IST