दीपानिता शर्मा ने हाल ही में एक बेहद खतरनाक चुनौती को स्वीकार किया है। हाल ही में उन्होंने हॉरर शैली का मजाक उड़ाते हुए ऐसी 600 डरावनी फिल्मों की डीवीडी रखने का दावा किया है।
ऐसे में उनके एक दोस्त ने उन्हें चुनौती दी है कि वह आगामी फिल्म हॉरर 3डी फिल्म 'पिज़्ज़ा' को एक प्राइवेट थियेटर में अकेले देख कर दिखाए।
लेकिन निडर दिपानिता शर्मा ने इस चुनौती को बड़ी आसानी से स्वीकार कर लिया है। साथ ही उन्होंने इसके लिए फिल्म के निर्माताओं से भी इस हॉरर परीक्षा के बारे में सहायता करने की बात की है।
Wednesday, July 16, 2014 20:00 IST