बिपाशा बासु की फिल्म 'क्रिएचर 3डी' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। टी सीरिज़ के सहयोग से बनीं विक्रम भट्ट की इस फिल्म में बिपाशा के साथ पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास नजर आएँगे।
इस से पहले 'हॉन्टेड' और 'राज 3' जैसी फिल्मों से दर्शकों को डराने के बाद विक्रम भट्ट अपनी तीसरी 3डी फिल्म 'क्रिएचर' से ऐसा ही कुछ फिर से करना चाहते हैं। यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी।
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में इस्तेमाल वीएफएक्स भारतीय फिल्मों में पहली बार प्रयोग होगा।
बिपाशा की फिल्म 'क्रिएचर 3डी' का ट्रेलर हुआ लॉन्च
Thursday, July 17, 2014 11:48 IST


