Bollywood News


​​बिपाशा की फिल्‍म​​ ​​'क्रिएचर 3डी' का ट्रेलर हुआ लॉन्‍च

​​बिपाशा की फिल्‍म​​ ​​'क्रिएचर 3डी' का ट्रेलर हुआ लॉन्‍च
​बिपाशा बासु की फिल्म​ 'क्रिएचर 3डी' ​ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ​टी सीरिज़ के सहयोग से बनीं विक्रम भट्ट की ​इस ​फिल्म ​में बिपाशा के साथ पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास ​नजर आएँगे​।

​इस से पहले ​'हॉन्टेड' और 'राज 3'​ जैसी फिल्मों से दर्शकों ​को डराने के बाद विक्रम भट्ट अपनी तीसरी 3डी फिल्म 'क्रिएचर' से ऐसा ही कुछ फिर से करना चाहते हैं। यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी​।

​ साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में इस्तेमाल वीएफएक्स भारतीय फिल्मों में ​पहली बार प्रयोग होगा​। ​

End of content

No more pages to load