Bollywood News


​​3 भाषाओं में प्रदर्शित होगी​ ​ऋतिक की 'बैंग बैंग'

​​3 भाषाओं में प्रदर्शित होगी​ ​ऋतिक की 'बैंग बैंग'
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बैंग बैंग' दो अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही है​। खास बात यह है कि फिल्म हिंदी​,​तमिल और तेलुगू-तीन भाषाओं में प्रदर्शित होगी​।

​ ​​फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने एक बयान में बताया, "फिल्म 'बैंग बैंग' असली मनोरंजक फिल्म है और वह इसे व्यापक स्तर पर प्रदर्शित करना चाहते हैं ​। हम फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में प्रदर्शित कर रहे हैं​।"​

​​ सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 'बैंग बैंग' में ऋतिक के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी ​।

End of content

No more pages to load