Bollywood News


​सलमान ने 'झलक दिखलाजा' में की जैकलिन की सिफारिश?

​सलमान ने 'झलक दिखलाजा' में की जैकलिन की सिफारिश?
​गुरुवार को सलमान खान को झलक दिखलाजा के एक ख़ास एपिसोड के लिए शूट करना था। लेकिन इस दौरान उन्होंने शो निर्माताओं के सामने दो समस्याएँ खड़ी कर दी। एक तो सलमान खुद ही देर से आए और आने के बाद उन्होंने शो के निर्माताओं को जैकलिन को भी शो में लेने के लिए कहा। लेकिन इसके लिए ना तो निर्माताओं ने और ना ही जैकलिन ने, तैयारी की थी।

क्रूके एक सदस्य का कहना है, "सलमान को शूटिंग के लिए सुबह आना था। उनके आने का समय सुबह 10 बजे का था और हम उनका इंतजार करते रहे। लेकिन इसके बाद हमने 12 बजे पहली परफॉर्मेंस की शूटिंग शुरू कर दी। इसके बाद सलमान 2बजे पहुंचे, और उन्होंने शूटिंग के दो एक्ट्स पूरे किये। इसके बाद उन्होंने झलक दिखलाजा के निर्माताओं से अपनी सह-अभिनेत्री जैकलीन के बारे में पूछा कि क्या वह झलक दिखलाजा में शिरकत कर सकती हैं।"

एक सूत्र के अनुसार, "पहले जैकलिन को इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनना था, जिसका एक कारण ये भी था कि निर्माताओं ने प्रोमो भी केवल सलमान के लिए ही बनाया था। लेकिन वह सलमान को ना नहीं कह सके। और जब उन्होंने कहा कि उन्हें भी इस शो का हिस्सा बनना है तो उनके पास उसी वक़्त जैकलिन को कॉल करने के अलावा और कोई चारा नहीं नहीं था। इसके बाद शो के निर्माताओं ने उन्हें तुरंत ही शूटिंग शुरू करने के लिए प्रार्थना की क्योंकि इसके लिए पहले ही देर हो चुकी थी। जैकलीन शाम को 4 बजे पहुंची और बाकी के एपिसोड्स में वह भी सलमान के साथ शामिल हुई।"

सूत्र ने आगे कहा, "शो के निर्माता और अभिनेत्री दोनों ने ही तैयारी नहीं की थी। इसके बाद क्रू ने जरुरी व्यवस्थाएं की, लेकिन एक दम अंतिम मिनट में सारे फैंसले होने के कारण जैकलीन भी अपने मेकअप और हेयरस्टाल को लेकर तैयार नहीं थी। जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने इसे जल्दी जल्दी सुलझाया और उन्हें तैयार किया।"

जैकलिन और चैनल के वक्ता से इस बारे में बात नहीं हो पाई है।

End of content

No more pages to load