दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को सोमवार को आंख की ऊपरी पलक पर मौजूद गांठ निकलवाने के लिए एक छोटी-सी सर्जरी करानी थी, लेकिन यह टाल दी गई है। अनुपम ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "दुआएं करने के लिए आपका शुक्रिया। आंख के आसपास संक्रमण होने की वजह से सर्जरी टाल दी गई है।"
उन्होंने सोमवार सुबह ट्विटर पर लिखा था, "ऊपरी पलक से एक छोटी सी गांठ निकलवाने जा रहा हूं। थोड़ी हमदर्दी मिल जाए तो शायद दर्द कम हो जाएगा। बाकी आपकी मर्जी।"
59 वर्षीय अनुपम फिलहाल अपने टेलीविजन चैट शो 'द अनुपम खेर शो-कुछ भी हो सकता है' पर दिख रहे हैं। उन्होंने हाल में ट्विटर पर प्रशंसकों से अपनी मां के लिए प्रार्थनाएं करने के लिए कहा था, जिनके टखने की सर्जरी हुई है।
अनुपम की पलक की सर्जरी टली
Tuesday, July 22, 2014 12:38 IST


