Bollywood News


​'हैदर' जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है: श्रद्धा

​'हैदर' जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है: श्रद्धा
​बॉलीवुड में बेहद छोटा सा फ़िल्मी करियर रखने वाली श्रद्धा कपूर विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' से बेहद प्रभावित और खुश हैं। उनका कहना है कि ऐसे मौके जिंदगी में एक ही बार मिलते हैं।

​ ​विशाल भरद्वाज के निर्माण और निर्देशन में बनी फिल्म 'हैदर' को लेकर श्रद्धा आजकल बेहद उत्साहित नजर आ रही हैं। वह कहती हैं, "मुझे तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैं विशाल सर की फिल्म का एक हिस्सा हूँ।"

​​ ​वह कहती हैं, "यह मेरे लिए इस तरह ​का एक ​अलग ​ अनुभव है​। मैं बहुत भाग्यवान हूँ कि उन्होंने मेरे करियर के इस शुरुआती दौर में मुझे इतना अच्छा अवसर दिया। ​​इसमें तब्बू, के के मैनन और इरफ़ान खान जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं। मुझे लगता है जैसे यह जीवन में सिर्फ एक बार मिलने वाला अवसर है।"

​इस फिल्म में हैमलेट के दुखद ओफेलिया के किरदार को निभा रही श्रद्धा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "विशाल सर ने इस नाटक को भारतीय साँचे में बेहद शानदार ढंग से ढाला है।"

अपने किरदार के बारे में बताते हुए श्रद्धा कहती है, "मैं इसमें एक प्रेस रिपोर्टर का किरदार निभा रही हूँ। जो शेक्सपियर के ​नाटक के ओफेलिया और होरटीओ (हेमलेट के एक दोस्त) से मेल खाता है। मैंने 'हैमलेट' के बारे में अपने स्कूल में पढ़ा था, लेकिन ये मुझे अच्छे से याद नहीं है। विशाल सर की स्क्रिप्ट इन किरदारों को समझने के लिए काफी थी।"

श्रद्धा कहती है, ​"​अर्शिया ​एक कश्मीरी लड़की है, और उसका एक अलग किरदार है। मुझे इसके लिए समझने की जरूरत थी कि कश्मीरी लड़कियां कैसे व्यवहार करती हैं, और इसमें विशाल सर ने मेरी सहायता की। तब्बू मैम और मैंने इसमें गाया तो है लेकिन हमने साथ में नहीं गाया।"

​कश्मीर में फिल्माई गई यह फिल्म 2 अक्टूबर को ऋतिक की बैंग बैंग के साथ रिलीज होगी।

End of content

No more pages to load