सलमान खान का मानना है कि त्यौहारों का सीजन फिल्म रिलीज के लिए काफी अच्छा होता है, और उनकी आगामी फिल्म 'किक' भी ईद सप्ताह पर ही रिलीज हो रही है।
उनका मानना है कि कारोबार के लिहाज से सही समय तय करना जरूरी है। सलमान ने कहा कि चाहे ईद हो या फिर दिवाली, छुट्टियों का सीजन बहुत मायने रखता है।
सलमान कहते हैं, "रमजान के दौरान कोई फिल्म रिलीज नहीं होती, इसलिए जब इस समय में एक फिल्म रिलीज होती है, तो लोग उसे देखने के लिए टूट पड़ते हैं। वहीं, दिवाली के सीजन में लोग अपने परिवार के साथ घूमना और फिल्म देखना चाहते हैं।
पिछले कई वर्षों से सलमान अपनी फिल्में ईद पर रिलीज कर रहे हैं और उनमें से अधिकांश फिल्में जबर्दस्त रूप से सफल रही हैं। उनकी 'किक' 25 जुलाई को रिलीज हो रही है, जिससे फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
बहुत मायने रखता है छुट्टियों का सीजन: सलमान
Wednesday, July 23, 2014 17:37 IST


